मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने बाइक की निकाली शवयात्रा, पेट्रोल-डीजल के बढे़ दाम का किया विरोध - मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकाली

उदयपुरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम को लेकर मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकाली. वहीं तहसील कार्यालय पहुंच कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

Congress workers submitted memorandum about increasing price of petrol diesel
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली मोटरसाइकिल की शव यात्रा

By

Published : Jun 26, 2020, 6:03 PM IST

रायसेन। देशभर में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं, जिसका असर आम आदमी की जेब पर देखा जा रहा है, प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है और ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने पर कांग्रेस सरकार को घेरने में दोगुना दम लगा रही है. रायसेन जिले में कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार विरोध किया इस दौरान बाइक की शवयात्रा निकाली और महंगे पट्रोल-डीजल को लेकर ज्ञापन सौंपकर दाम कम करने की मांग रखी.

उदयपुरा में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकाली और बैल गाड़ी लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने महंगे हुए पेट्रोल और डीजल के विरोध में 2 किलोमीटर पैदल यात्रा निकाली और अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

रायसेन जिले के उदयपुरा में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकाली और बैलगाड़ी लेकर 2 किलोमीटर पदयात्रा कर तहसील कार्यालय पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के चलते केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर किसानों पर अत्याचार किया है.

कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो चुका है, ऐसे में महंगाई बढ़ाना किसी भी तरह से ठीक नहीं है, जिसे जल्द से जल्द कम किया जाए. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवराज सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पेट्रोल के दाम बढ़ने पर साइकिल चलाते थे, अब कहां गई उनकी साइकिल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details