रायसेन। किसानों को मुआवजा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सहायता राशि न देने के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन फ्लॉप हो गया. वहीं बीजेपी के किसान आक्रोश आंदोलन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिसमें नरोत्तम मिश्रा, रामपाल सिंह राजपूत और सुरेंद्र पटवा ने कांग्रेस पर निशाना साधा.
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन रहा फ्लॉप, बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना - Congress
बीजेपी के किसान आक्रोश आंदोलन में नरोत्तम मिश्रा, रामपाल सिंह और सुरेंद्र पटवा ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन फ्लॉप हो गया.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों का सर्वे नहीं कराया, पटवारियों की हड़ताल कराई, पेट्रोल डीजल पर राहत के नाम पर टैक्स लगाया, किसानों का 2 साल का मुआवजा नहीं दिया. बीजेपी मध्य प्रदेश को राहत पहुंचा रही है और कांग्रेस धरना के नाम से पाखंड कर रही है. रायसेन के महामाया चौक पर कांग्रेस प्रदर्शन में 50 कार्यकर्ता सहित एक विधायक उपस्थित रहे.
पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि यदि किसानों का कर्ज माफ हुआ होता तो सांची और सिलवानी विधानसभा में किसान कर्ज से तंग आकर आत्महत्या नहीं करते. कमलनाथ सरकार को स्वयं पद छोड़ देना चाहिए. पूर्व पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा ने कहा कि शिवराज सरकार में कृषि कर्मठ पुरस्कार लिए हैं .