आजादी के 72 सालों बाद यहां किसी कांग्रेसी मंत्री ने दी ईद की मुबारकबाद,देखें खबर
रायसेन में पहली बार कांग्रेस का कोई मंत्री बकरा ईद मनाने पहुंचा, मंत्री ने ईद पर सभी को शुभकामनाएं दी.
आजादी के 72 सालो में पहली बार कांग्रेस के मंत्री ने दी ईद की शुभकामनाएं
रायसेन। दो अगस्त को पूरे जिले में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद या बकरा ईद मनाई गई. जिले में बकरीद ईद का दिन कुछ खास रहा क्योंकि बकरा ईद के मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री रायसेन पहुंचे. वैसे तो जिले में बीजेपी सरकार के समय कई मंत्री ईद पर शुभकामनाएं देने आते थे. लेकिन सांची विधानसभा से प्रभुराम चौधरी, कांग्रेस के पहले ऐसे मंत्री बने जो आजादी के 72 साल में पहली बार रायसेन में ईद की शुभकामनाएं देने पहुंचे.