रायसेन । प्रदेश में उप-चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही राजनैतिक खेमों में भी हलचल मचने लगी है. कांग्रेसी और बीजेपी नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के साथ वोटरों को साधने में जुट गई हैं. इसी क्रम में सांची विधानसभा से कांग्रेस के प्रबल दावेदार डॉ. जीसी गौतम ने सिंधिया के टाइगर वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि टाइगर तो कई तरह के होते हैं. टाइगर बूढ़े भी होते हैं और सिंधिया भी अब बूढ़े टाइगर की तरह ही हैं.
कांग्रेस नेता ने सिंधिया को बताया बूढ़ा टाइगर, कहा- उन्हें कोई नहीं करता पसंद
उप-चुनाव सामने आते ही सभी नेता तैयारियों में जुट गए हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी तीर चलने लगे हैं. सिंधिया के टाइगर वाले बयान पर डॉ. जीसी गौतम ने कहा कि ज्योतिरादित्य बूढ़े शेर हैं.
उन्होंने कहा कि ग्वालियर क्षेत्र से भी उनका सफाया है. ग्वालियर में भी उन्हें कोई पसंद नहीं कर रहा है. बता दें कि डॉ. जीसी गौतम आज दीवानगंज पहुंचे, जहां पर उन्होंने उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मीडिया से बात करते हुए सिंधिया और पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी पर निशाना साधा.
गौतम ने प्रभुराम चौधरी के बारे में कहा है कि अब जनता बिकाऊ प्रत्याशी को नहीं चुनेगी और इस उप-चुनाव में कांग्रेस की निश्चित तौर पर जीत होगी. बता दें कि डॉ. जीसी गौतम सांची विधानसभा से उम्मीदवारों की लिस्ट में कांग्रेस के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.