मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकतंत्र बचाओ यात्रा पहुंची पंचमुखी हनुमान मंदिर, गाना गाकर बिकने का लगाया आरोप

कम्प्यूटर बाबा के नेतृव में लोकतंत्र बचाओ यात्रा पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची, जहां दल-बदलूओ के खिलाफ भजन गाकर विधायकों पर बिकने का आरोप लगाया.

Computer Baba took out loktantra bachao yatra
लोकतंत्र बचाओ यात्रा

By

Published : Jul 27, 2020, 7:36 PM IST

रायसेन। मध्य प्रदेश में कम्प्यूटर बाबा अब फिर एक नए रूप में दिख रहे हैं. इस बार वह अपने खास अंदाज में उपचुनाव वाले क्षेत्रों में जाकर दल-बदलूओं के खिलाफ भजन गाकर पोल खोल रहे हैं. कम्प्यूटर बाबा संत समाज के साथ मिलकर भजन के माध्यम से कांग्रेस छोड़कर गए विधायकों पर बिकने का आरोप लगा रहे हैं.

दरअसल शिवराज सरकार के आने के बाद कम्प्यूटर बाबा का कैबिनेट मंत्री का पद चला गया है जिसके चलते उनकी पीड़ा जग जाहिर हो रही है. हालांकि वह अपने इस आयोजन को राजनीति से अलग बता रहे हैं, लेकिन इस प्रकार लोकतंत्र बचाओ यात्रा से कहीं न कहीं कांग्रेस को फायदा होता भी दिख रहा है.

अलग-अलग रूपों में दिखने वाले कम्प्यूटर बाबा इस बार 'लोकतंत्र के हत्यारों से प्रदेश बचाओ गद्दारों से' का नारा लेकर लोकतंत्र बचाओ यात्रा पर निकले हैं. हालांकि इस दौरान कम्प्यूटर बाबा पत्रकारों के सवाल पर उखड़ गए, जब उनसे पूछा गया कि, 'बाबा आप अब फ्री हो, तो सिंधिया समर्थक विधायकों को गद्दार कह रहे हो. क्या पार्टी में रहकर ही लोकतंत्र बचाया जा सकता है ?'

कम्प्यूटर बाबा की यह यात्रा कई साधु-संतों के साथ पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची, जहां प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. सभी के हाथों में 'लोकतंत्र हत्यारों से प्रदेश बचाओ गद्दारों से' की तख्तियां भी थीं.

कम्प्यूटर बाबा ने अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर भूमिपूजन पर कहा कि राम हमारी आस्था का केन्द्र हैं. राम मंदिर बनना ही चाहिए, मगर अच्छा होता की भारत के चारों शंकराचार्य को बुलाया जाता. उन्होंने कहा कि राम मंदिर भूमि पूजन ऐसे समय किया जा रहा है, जब चतुर्मास में देवता सो जाते हैं. फिर भी भारत के चारों शंकराचार्य को बुलाया होता तो ज्यादा अच्छा होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details