रायसेन। नर्मदा सेवा न्यास के अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा अवैध खनन को रोकने के लिए अलर्ट नजर आ रहे हैं. देर शाम वह जिले की बरेली के सतराबन गांव पहुंचे और एक पोकलेन मशीन सहित ट्रॉले को पकड़ लिया. पोकलेन मशीन नर्मदा नदी के सत्रावन घाट से रेत का अवैध उत्खनन कर रही थी.
3 किमी पैदल चलकर कंप्यूटर बाबा ने पकड़ी पोकलेन मशीन, रेत माफियाओं में मचा हड़कंप - कंप्यूटर बाबा
तीन किलोमीटर पैदल चलने के बाद नर्मदा-क्षिप्रा न्यास समिति के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने पोकलेन मशीन जब्त कराई है. इस कार्रवाई के बाद रेत माफियाओं में हड़कंप है.
कम्प्यूटर बाबा को जानकारी मिली थी कि नर्मदा नदी से पोकलेन मशीन उत्खनन चल रहा है. इस बात की सूचना मिलते ही कंप्यूटर बाबा अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रॉले को जब्त कर लिया. मौके तक पहुंचने के लिए कम्प्यूटर बाबा करीब 3 किलोमीटर तक पैदल भी चले.
कम्प्यूटर बाबा और अधिकारियों का रास्ता रोकने के लिए रेत माफियाओं ने रास्ते में ट्रॉली खड़ी करके रास्ता भी बंद कर दिया. इसके बावजूद कंप्यूटर बाबा मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को पोकलेन मशीन सौंप दी.