रायसेन। जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. जबकि गंभीर रुप से घायल मरीजों को 10-10 हजार रुपए की मदद करने की बात कही गई है.
रायसेन हादसा: मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 10-10 हजार रुपए की मदद का ऐलान
रायसेन में हुए सड़क हादसे में सरकार की तरफ से मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और गंभीर रुप से घायलों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.
छतरपुर से भोपाल जा रही बस रायसेन के पास करीब रात एक बजे रीछन नदी में गिर गई थी. बस में सवार सात लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब 20 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. रीछन नदी का पुल बहुत संकरा है. जिस पर गुजरते वक्त बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. जब बस नदी में गिरी तब ज्यादातर यात्री सो रहे थे. बस के नीचे गिरने के बाद लोगों की चीख पुकार मच गई. गंभीर रुप से घायलों को इलाज के लिए हमीदिया हॉस्पिटल भेजा गया.
घायलों से मिलने हमीदिया अस्पताल पहुंचे मंत्री प्रभुराम चौधरी
गंभीर रुप से घायल लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला प्रशासन ने भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां उनसे मिलने मंत्री प्रभुराम चौधरी अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए और गंभीर रुप से घायलों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.