रायसेन। जिले के सिलवानी तहसील क्षेत्र में शनिवार देर रात एक बाइक और कार के बीच टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार 28 साल के कीरतपुर निवासी युवक विश्राम आदिवासी की मौके पर मौत हो गई. वहीं कार मौके से फरार हो गई, जिसकी अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
रायसेन: कार और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, लोगों ने किया चक्काजाम - रायसेन
रायसेन में कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, लोगों ने किया चक्काजाम, आर्थिक सहायता एवं सरकार द्वारा नियमानुसार सहायता दिए जाने के आश्वासन के बाद खुला चक्काजाम
मृत युवक
वहीं रविवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राजमार्ग 15 सागर बरेली पर चक्काजाम लगा दिया. चक्काजाम की सूचना मिलने पर सिलवानी थाना पुलिस और सिलवानी तहसीलदार छोटेगिरी गोस्वामी मौके पर पहुंचे जहां करीब 1 घण्टे चक्काजाम के बाद तहसीलदार द्वारा 5 हजार की तत्काल आर्थिक सहायता एवं सरकार द्वारा नियमानुसार सहायता दिए जाने के आश्वासन के बाद चक्काजाम खुलवाया गया.