रायसेन। शहर में अब नगर पालिका की माली हालत को सुधारने के लिए विशेष जोर दिया जाएगा. नगर पालिका में प्रशासक के तौर पर पदभार ग्रहण करते हुए रायसेन जिले के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने नगर पालिका के अधिकारियों को ताकीद किया कि नपा शहरी क्षेत्र में टैक्स वसूली पर ज्यादा ध्यान दिया जाए, जिससे नगर पालिका के कर्मचारियों को वेतन समय पर मिल सके.
उन्होंने कहा कि शहर की जायज समस्याओं का समय रहते निराकरण किए जाने का प्रयास किया जाएगा. कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों से बंद कमरे में बैठक के दौरान स्पष्ट कहा कि जहां बहुत ज्यादा आवश्यकता है वहां निर्माण कार्य होंगे, नए निर्माण कार्यों को स्वीकृति से ज्यादा नपा की माली हालात को सुधारने के लिए ध्यान दिया जाए.