मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर-एसपी ने रायसेन का किया निरीक्षण, किसानों को बांटे मास्क

एमपी के रायसेन में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को कलेक्टर और एसपी ने शहर के कई इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को मास्क बांटे.

raisen collector
रायसेन कलेक्टर

By

Published : May 12, 2021, 12:06 AM IST

रायसेन।कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने जिले के कई इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को समझाइश दी और मास्क भी बांटे.

कोरोना कर्फ्यू का लिया जायजा
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने जिले के सलामतपुर, मुक्तापुर, सोजना, बेरखेड़ी चौराहा, दीवानगंज, अम्बाड़ी आदि इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बात की और खरीदी केंद्र पर किसानों को मास्क भी बांटे. मंगलवार कलेक्टर वे एसपी अचानक सलामतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना कर्फ्यू का जायजा लिया. इस दौरान नगर में सभी दुकानें बंद पाई गईं.

गांव की कोरोना रिपोर्टः कुंभ मेले से गांव आए लोगों से फैला संक्रमण

कलेक्टर व एसपी ने बेरखेड़ी चौराहा पर नवनिर्मित पुलिस चौकी का निरीक्षण किया. इसके बाद पास ही स्तिथ अर्बन लॉजिस्टिक समर्थन मूल्य गेंहू खरीदी केंद्र पर पहुंचकर खरीदी का निरीक्षण किया. वहीं कुछ किसान जो मुंह से गमछा बांधे थे, उन्हें मास्क देकर सावधानी बरतने की हिदायत दी. कुछ किसानों ने कलेक्टर से केंद्र पर बारदाने नहीं होने की शिकायत की, जिस पर जिला कलेक्टर ने उनको आश्वासन देकर कहा कि बुधवार को किसी भी हाल में सभी खरीदी केंद्रों पर बारदाना पहुंच जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details