रायसेन। जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए बनाए गए केन्द्रों पर उपार्जन कार्य किया जा रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर भार्गव ने केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर भी किया.
कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा - etv bharat news
रायसेन जिले में समर्थम मुल्य की खरीदी को लेकर बनाए गए उपार्जन केन्दों का कलेक्टर ने निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर भार्गव ने केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर भार्गव ने जिले के गैरतगंज, सिलवानी और उदयपुरा तहसील क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान गेहूं खरीदी कार्य के लिए केन्द्रों पर समस्त भौतिक संसाधनों की उपलब्धता, किसानों के लिए की गई पेयजल, बैठक व्यवस्था, कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने शासन के निर्देशानुसार एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं की ही खरीदी करने के निर्देश दिए. वही कलेक्टर ने उपार्जन स्थल और कुर्सियों को सेनिटाइज करने, बैठने के लिए कुर्सियों कि न्यूनतम दूरी एक मीटर रखने, उपार्जन कार्य में लगे कर्मचारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, हम्माल, तुवालटी के लिए मास्क-सेनिटाइजर और साबुन की व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र पर आने वाले किसानों और उपार्जन अमले का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी, जुकाम या बुखार से पीड़ित कोई व्यक्ति दिखे, तो उसे अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य केन्द्र जाकर अपना उपचार कराने की समझाइश दें. इसके साथ ही कलेक्टर ने निर्देश दिए कि एसएमएस प्राप्त होने पर संबंधित किसान निर्धारित तिथि को उपार्जन केन्द्र पर नहीं पहुंच पाते हैं, तो उन्हें फिर से बुलाया जाएगा, इसकी समझाइश दी जाए.