रायसेन। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने गेंहू खरीदी उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया. साथ ही वेयर हाउस की भंडारण व्यवस्था देखी. इस दौरान उन्होंने उपार्जन केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसानों को परेशानी ना हो, ऐसी व्यवस्था की जाए.
रायसेन: बरेली कृषि उपज मंडी पहुंच कलेक्टर ने किया उपार्जन केंद्र का निरीक्षण - बरेली क्ष्रेत्र
बरेली कृषि उपज मंडी में बने खरीदी केंद्र का निरीक्षण कलेक्टर द्वारा किया गया. इस दौरान उन्होंने उपार्जन केंद्र के प्रभारियों को निर्देशित किया कि, हर मुमकिन व्यवस्था मुहैया करवाई जाए.
उपार्जन केंद्र का हुआ निरीक्षण
बरेली क्ष्रेत्र में उपार्जन केंद्रों का कलेक्टर ने निरीक्षण कर निर्देशित किया कि हम्मालों की कमी को यही से पूरी करने की कोशिश करें. किसानों की समय पर तुलाई हो और समय पर भुगतान भी. मौसम को देखकर किसानों की उपज को जल्द से जल्द वेयर हाउसों में तोल कर पहुंचाया जाए.