रायसेन। जिले के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए रायसेन कलेक्टर ने मंडीदीप के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
मंडीदीप कोविड केयर सेंटर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश - Raisen Collector Umashankar Bhargava
रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए रायसेन कलेक्टर ने मंडीदीप के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया.
मंडीदीप दौरे पर पहुंचे कलेक्टर भार्गव ने नए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया, साथ ही आगामी त्योहारों को लेकर नगर के गणमान्य लोगों के साथ सतलापुर थाना परिसर में बैठक भी की. इस दौरान कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कहा कि मंडीदीप में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमने यहां कोविड केयर सेंटर बनाया है, उसमें कुछ कमियां हैं जिनमें सुधार किया जा रहा है.
कोरोना काल में हर तरह की सावधानी बरती जा रही है, आगे स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर और भी बेहतर इंतजाम किए जाएंगे. इस दौरान कलेक्टर के साथ एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.