मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने दी गेहूं उपार्जन के बारे में जानकारी

रायसेन में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने वन परिसर में गेहूं उपार्जन प्रक्रिया के संबंध में उपार्जन समिति प्रबंधकों और कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की समीक्षा बैठक ली.

Collector gave information about wheat procurement
कलेक्टर ने दी गेहूं उपार्जन के बारे में जानकारी

By

Published : Jan 24, 2021, 9:05 AM IST

रायसेन।कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने रायसेन स्थित वन परिसर में गेहूं उपार्जन प्रक्रिया के संबंध में उपार्जन समिति प्रबंधकों तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य के लिए किसान पंजीयन 25 जनवरी से प्रारंभ होगा. उपार्जन केन्द्रों पर पंजीयन कार्य सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक रविवार एवं शासकीय अवकाश छोड़कर प्रतिदिन किया जाएगा.

प्रशिक्षण में जानकारी दी गई कि भू-स्वामी गिरदावरी किसान एप, कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र पर तथा समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्र पंजीयन किया जाएगा. सिकमीदार एवं वनाधिकार पट्टाधारियों का पंजीयन समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्र पर किया जाएगा. साथ ही जिन किसानों का खसरा आधार से लिंक हैं वह मोबाईल एप तथा एमपी कियोस्क के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं.

वहीं जिन किसानों ने विगत रबी, खरीफ मौसम में किसानों ने खाद्यान्न विक्रय करने के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन कराया गया था. ऐसे किसानों को रबी विपणन वर्ष 2021-22 में पंजीयन के लिए किसी दस्तावेज या आवेदन देने की आवश्यकता नहीं होगी. साथ ही बैंक खाता परिवर्तन की स्थिति में बैंक पासबुक की छायाप्रति देना आवश्यक है.

इसी प्रकार नवीन किसानों को समिति स्तर पर पंजीयन के लिए आधार नम्बर, बैंक खाता नम्बर, मोबाईल नम्बर एवं निर्धारित प्रारूप में आवेदन की छायाप्रति पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध कराना जरूरी है. प्रशिक्षण में जानकारी दी गई कि पंजीयन में भूमि रकबा एवं बोई गई फसल की जानकारी गिरदावरी डाटाबेस से ली जाएगी. गिरदावरी डाटाबेस से सहमत नहीं होने पर गिरदावरी में दावा तथा आपत्ति का प्रावधान भी उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details