मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को लेकर कलेक्टर की अपील, लक्षण छुपाएं नहीं, बल्कि बताएं

रायसेन जिले में नोबेल कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि, किसी भी व्यक्ति को यदि संक्रमण के कोई लक्षण आते हैं, तो वे छिपाएं नहीं बल्कि तुरंत बताएं. इसके साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पूरी ईमानदारी से पालन करें.

Collector appeal for Corona outbreak
कोरोना के प्रकोप को लेकर कलेक्टर की अपील

By

Published : May 16, 2020, 9:21 AM IST

रायसेन। जिले में नोबेल कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. कलेक्टर भार्गव ने कहा कि, किसी भी व्यक्ति को यदि संक्रमण के कोई लक्षण आते हैं, तो वे छिपाएं नहीं बल्कि तुरंत बताएं. इसके साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पूरी ईमानदारी से पालन करें. जिससे संक्रमण से समय रहते लड़ाई लड़ी जा सके और उसको फैलने से रोका जा सके.

यदि किसी भी व्यक्ति को सर्दी खांसी बुखार तथा गले में खराश हो, तो तुरंत शासकीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण कराएं. जिससे कि आवश्यकतानुसार इलाज शुरु किया जा सके. उन्होंने कहा कि, जिले के 56 कोरोना संक्रमित व्यक्ति बेहतर इलाज, देखभाल और दृढ़ इच्छाशक्ति से कोरोना को हराकर अपने घर पहुंचे हैं. इन सभी व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलते ही भर्ती कर दिया गया था. वहीं रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चिकित्सकों की निगरानी में उपचार किया गया. जिससे मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हुए हैं. 6 और मरीज बाकी हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पर्याप्त प्रोटीन तथा विटामिन युक्त नाश्ता या भोजन दिया जा रहा है. कलेक्टर ने कहा कि, संक्रमण से बचाव के लिए मुंह पर मास्क लगाएं और समय-समय पर हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं. साथ ही लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें. जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. बता दें कि, जिले में अब तक 65 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें से 56 पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details