रायसेन। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सोमवार को रायसेन जिले की सांची विधानसभा के मेहगांव पहुंचे, जहां उन्होंने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की. इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीते 15 महीनों में प्रदेश को ठगने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है. कांग्रेस ने प्रदेश के युवा, किसान,बेरोजगार, माताओं बहनों के साथ-साथ किसानों को झूंठा दिलासा दिया.
विधानसभा उपचुनाव: सीएम शिवराज ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, खुद के वायरल वीडियो पर कही ये बात - विधानसभा उपचुनाव
सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सोमवार को रायसेन जिले की सांची विधानसभा क्षेत्र के मेहगांव पहुंचे और जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की. पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीते 15 महीनों में प्रदेश को ठगने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है. पढ़िए पूरी खबर...
![विधानसभा उपचुनाव: सीएम शिवराज ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, खुद के वायरल वीडियो पर कही ये बात BJP public relations campaign](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7626466-thumbnail-3x2-bb.jpg)
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि क्षेत्र में जो काम अधूरे हैं उनको डॉ. प्रभुराम चौधरी के नेतृत्व में और डॉ. गौरीशंकर शेजवार के मार्गदर्शन में पूरा करेंगे. इस संबोधन में उन्होंने प्रदेश और गरीब हित में संचालित बीजेपी सरकार की योजनाओं के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि संबल योजना दोबारा शुरू होने से गरीबों को लाभ मिलेगा.
जनसंपर्क अभियान में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्गी राजा इंटरनेशनल झूठे हैं. शिवराज सिंह ने कहा की बीजेपी ऐसी पार्टी है कि जब कोई दूसरी पार्टी का सदस्य बीजेपी में आता है तो बीजेपी के कायकर्ता सब मिलकर काम करते हैं. वहीं शराब को वायरल वीडियो को लेकर कहा है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है और प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का काम किया गया है.