रायसेन ।रायसेन जिला मुख्यालय पर महामाया चौक स्थित एक कपड़े की दुकान में महिला चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुई हैं. मुंह पर स्कार्फ बांधे महिलाएं दुकान से कपड़े की चोरी कर रहीं थी, भले ही वो दुकानदार को चकमा देकर निकल गईं, लेकिन तीसरी नजर से नहीं बच पायी.
'तीसरी नजर' की मदद से नुकसान से बच गया दुकानदार, वरना वारदात कर निकल गईं थीं LADIES - Clothing thieves caught
महिलाओं ने कपड़े की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर महिलाओं की ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
दुकानदार को जब कपड़े चोरी होने का पता चला तो उसने CCTV कैमरे की रिकार्डिंग चेक की. CCTV फुटेज में महिलाएं कपड़े चोरी करती हुई नजर आईं. जिसके आधार पर महिलाओं को बस स्टैंड पर बस में चढ़ते हुए पकड़ लिया गया. महिलाओं के पास से चोरी किए गए कपड़े बरामद कर लिए हैं.
आरोपी महिलाएं गैरतगंज थाने के टेकापार गांव की रहने वाली हैं. पहले भी इसी दुकान से कपड़े चोरी हुए थे. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बाद भी पहले आरोपियों का पता नहीं चल सका था. दुकानदार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नही कराई है.