मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चाय की चुस्की के साथ स्वच्छता की चौपाल - cleanliness chaupal

शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर पालिका ने सुबह की चाय के साथ स्वच्छता की चौपाल की शुरुआत की है.

Cleanliness chaupal
स्वच्छता की चौपाल

By

Published : Feb 22, 2021, 5:24 PM IST

रायसेन।नगर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर पालिका ने नई नीति अपनाई है. इस नीति के तहत सीएमओ श्री सिंह अपनी टीम के साथ आज सुबह चौक चौराहों पर पहुंचे और शहर के कर्मचारियों, आम नागरिकों, दुकानदारों को एकत्र कर चाय की चुस्की के साथ नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा की. वहीं नगर को स्वच्छ रखने के लिए सभी ने अपने विचार भी साझा किए.

  • स्वच्छता अभियान के साथ चाय पर चर्चा

इस अवसर पर सीएमओ ने कहा कि सभी लोग अपने कचरे को डस्टबीन में ही डालें और कचरा वाहनों में ही कचरा डालकर स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, जिससे हमारा नगर स्वच्छ रहेगा और यदि नगर में कहीं भी गंदगी दिखे, तो तत्काल नगर निगम को सूचना दें.

  • सफाई कर्मचारी रहे मौजूद

साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को हिदायत दी कि किसी भी प्रकार के करो की वसूली के लिए सभी मिलकर प्रयास करें. वहीं सीएमओ ने बताया कि चाय की चुस्की के साथ यह अभियान नगर के सभी चौराहों और वार्डो में चलाया जाएगा. इस दौरान नगर परिषद सीएमओ राजेंद्र सिंह, संपत्ति अधिकारी रघुनंदन प्रसाद सहित अनेक नगर पालिका के अधिकारी और सफाई कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details