रायसेन। गैरतगंज में बीना नदी पर बने रपटे पर पानी देखने गए मासूम की बह जाने से मौत हो गई. शुक्रवार की देर रात रेस्क्यू टीम ने बच्चे के शव को बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रायसेन: बीना नदी में बहने से 10 साल के मासूम की मौत - mp
रायसेन के गैरतगंज में बीना नदी पर बने रपटे पर पानी देखने गए मासूम की बह जाने से मौत हो गई. शव का पोस्टमॉर्टम कराकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक का शव
दरअसल, गैरतगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे 10 वर्षीय बच्चा गेहूरास नाले पर बने रपटे पर पानी देखने गया था. इस दौरान पानी में बह रही लकड़ी को पकड़ने की कोशिश में वह बह गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने रपटे से महज 100 मीटर की दूरी से शव को बाहर निकाला. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
Last Updated : Jul 6, 2019, 8:28 AM IST