मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन: 12 वन स्टॉप सेंटर का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया लोकार्पण - Wings Expedition Madhya Pradesh

भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत का शुभारंभ किया गया. मुख्यमंत्री चौहान ने वर्चुअल माध्यम से 501 आंगनवाड़ी और 12 वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण भी किया.

District Level International Girls Day Program
जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम

By

Published : Jan 24, 2021, 10:56 PM IST

रायसेन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत का शुभारंभ किया गया. मुख्यमंत्री चौहान ने वर्चुअल माध्यम से 501 आंगनवाड़ी और 12 वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण भी किया. इनमें रायसेन जिले की गैरतगंज विकासखण्ड के ग्राम सुर्करा और सिंघपुर आंगनवाड़ी केन्द्र भवन का भी लोकार्पण शामिल है.

जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम
रायसेन कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी ज्ञानेश्वर खरे सहित बालिकाओं ने मुख्यमंत्री चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना. सीएम शिवराज सिंह ने कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना, मातृ वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों के खातों में वन क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण किया गया. उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं तथा शौर्य दलों की बालिकाओं से संवाद भी किया.

जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव तथा जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा द्वारा शिक्षा एवं खेलकूद में जिले का नाम रोशन करने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए. इसके साथ ही लाड़ली लक्ष्मी छात्रवृत्ति प्राप्त कर रही बालिकाओं तथा रंगोली प्रतियोगिता की विजेता बालिकाओं को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए.

जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम

कलेक्टर भार्गव ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत प्रारंभ किए गए पंख अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए कहा, कि इस अभियान का उद्देश्य किशोरी बालिकाओं को सुरक्षा, जागरूकता, पोषण, जानकारी और स्वास्थ्य तथा स्वच्छता से जोड़ते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनका विकास सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर सामुदायिक पहल एवं जिम्मेदारी के साथ किशोरियों के विकास के लिये जागरूक किया जाएगा.

जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम

उन्होंने पंख अभियान के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि अभियान के तहत शिक्षा, सामाजिक कल्याण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विभाग द्वारा किशोरियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जायेगा. पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर किशोरियों को उनकी रुचि अनुसार आत्मरक्षा का प्रशिक्षण और पंचायत स्तर पर वोकेशनल ट्रेनिंग भी दी जायेगी. कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संदीप दुबे, महिला सशक्तिकरण अधिकारी संजय गहरवाल, जिला लोक सेवा प्रबंधक रवि चन्देल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details