रायसेन। शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रदेश सरकार कितने ही दावे कर ले, लेकिन अधिकारियों और स्कूल भवन की निर्माण एजेंसियों की मिलीभगत के चलते स्कूल भवन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया रायसेन से जिसमें लोक निर्माण विभाग के पीआईयू विभाग के द्वारा सिलवानी के साईखेड़ा और चेनपुर गांव में 2 करोड़ 50 लाख की लागत से दो शासकीय हाईस्कूल के भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
जिसमें PIU(Project Implementation Unit) विभाग के उपयंत्री, एसडीओ और ठेकेदार की मिली भगत से स्कूल भवन में घटिया और गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिसकी वजह से स्कूल भवनों के बनने के साथ ही जगह-जगह से दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं, इसके बावजूद भी PIU विभाग के जिम्मेदार अधिकारी निर्माण ऐजेंसी पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं जिसका पूरा फायदा एजेंसी घटिया काम करके उठा रही है.