मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर लगाई 20 हज़ार रुपये की चपत - salamatpur police station area

रायसेन जिले के सलामतपुर में ठगों ने पैसे निकालने के दौरान एक शख्स का एडीएम कार्ड बदलकर 20 हजार रुपए निकाल लिए.

Changed ATM card to pay 20 thousand rupees on the pretext of seeking help in raisen
एटीएम कार्ड बदलकर लगाई 20 हज़ार रुपये की चपत

By

Published : Feb 28, 2020, 10:04 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:46 PM IST

रायसेन। सलामतपुर थाना क्षेत्र में एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे राजेंद्र चौकसे को एक अज्ञात व्यक्ति ने मदद के बहाने 20 हजार रुपए का चूना लगा दिया. एटीएम कार्ड बदलकर आरोपी ने राजेंद्र से साथ इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया. दरअसल बुधवार दोपहर राजेन्द्र बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने गए थे. जैसे ही वो एसबीआई के एटीएम में पैसे निकालने के लिए अंदर गए, तो वहां पहले से ही चार लोग मौजूद थे, उनमे से एक अज्ञात युवक ने पैसे निकालने के बहाने राजेंद्र से बातों ही बातों एटीएम कार्ड बदल लिया.

एटीएम कार्ड बदलकर लगाई 20 हज़ार रुपये की चपत

जब पीड़ित ने घर जाकर देखा, तो उसके मोबाइल पर 20 हज़ार रुपये खाते से डेबिट होने का मैसेज आया. उन्होंने जब अपना एटीएम कार्ड देखा, तो उन्हें कार्ड बदले जाने की जानकारी हुई. एटीएम कार्ड पर दिलशाद यासमीन नाम लिखा हुआ है.

राजेन्द्र ने तत्काल एसबीआई के कस्टमर केयर नंबर पर शिकायत करके अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाया. गुरुवार को सुबह इसकी शिकायत पीड़ित ने दीवानगंज पुलिस चौकी में दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details