रायसेन। जिले में अतिवृष्टि, बाढ़ और कीट व्याधि से फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए भारत सरकार का केंद्रीय दल ने आज रायसेन जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. केंद्रीय दल ने ग्राम मेढ़की, पग्नेश्वर, धोबाखेड़ी, धनियाखेड़ी और मेहगांव का निरीक्षण किया, इसके बाद अधिकारियों की टीम ने गैरतगंज तहसील ने देहगांव, किशनपुर और तरावली गांव का निरीक्षण किया है.
अतिवृष्टि, बाढ़ और कीट व्याधि से फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण करने केंद्रीय दल पहुंचा रायसेन - किसानों के नुकसान की भरपाई
प्रदेश के कई जिले की फसलें अतिवृष्टि, बाढ़ और कीट व्याधि से प्रभावित हुई हैं, सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में एक रायसेन भी शामिल है. प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय दल आज रायसेन जिले के ग्रामीण इलाकों में पहुंचा.
केंद्रीय दल पहुंचा रायसेन
ये केंद्रीय दल फसलों को हुए नुकसान के बाद अपनी रिपोर्ट केंद्रीय कृषि मंत्रालय को सौंपेगा. आने वाले समय में सांची विधानसभा में उप चुनाव होना है और इस चुनाव से पहले फसल का मुआवजा मिलने की किसानों को आस बंधी हुई है. फसल का कितना मुआवजा मिलेगा. यह तो रिपोर्ट के परीक्षण के बाद तय होगा.