मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिवृष्टि, बाढ़ और कीट व्याधि से फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण करने केंद्रीय दल पहुंचा रायसेन - किसानों के नुकसान की भरपाई

प्रदेश के कई जिले की फसलें अतिवृष्टि, बाढ़ और कीट व्याधि से प्रभावित हुई हैं, सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में एक रायसेन भी शामिल है. प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय दल आज रायसेन जिले के ग्रामीण इलाकों में पहुंचा.

central team reached Raisen
केंद्रीय दल पहुंचा रायसेन

By

Published : Sep 12, 2020, 4:37 PM IST

रायसेन। जिले में अतिवृष्टि, बाढ़ और कीट व्याधि से फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए भारत सरकार का केंद्रीय दल ने आज रायसेन जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. केंद्रीय दल ने ग्राम मेढ़की, पग्नेश्वर, धोबाखेड़ी, धनियाखेड़ी और मेहगांव का निरीक्षण किया, इसके बाद अधिकारियों की टीम ने गैरतगंज तहसील ने देहगांव, किशनपुर और तरावली गांव का निरीक्षण किया है.

फसलों का हाल जानने केंद्रीय दल पहुंचा रायसेन
बीते दिनों भारी बारिश से हुई फसलों की क्षति देखने मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह भी पहुंचे थे और किसानों को आश्वस्त किया था कि सरकार को कर्ज लेना पडे़ तब भी किसानों के नुकसान की भरपाई करूंगा. सीएम के बयान के बाद एक सप्ताह बीतने के बाद केंद्रीय दल शनिवार को रायसेन जिले पहुंचा और फसलों को हुए नुकसान का सर्वे किया गया.

ये केंद्रीय दल फसलों को हुए नुकसान के बाद अपनी रिपोर्ट केंद्रीय कृषि मंत्रालय को सौंपेगा. आने वाले समय में सांची विधानसभा में उप चुनाव होना है और इस चुनाव से पहले फसल का मुआवजा मिलने की किसानों को आस बंधी हुई है. फसल का कितना मुआवजा मिलेगा. यह तो रिपोर्ट के परीक्षण के बाद तय होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details