रायसेन।बुधवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया, जिसको लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है. रायसेन जिले के सिलवानी में नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश राय ने बजरंग चौराहा पर मंदिर में भगवान हनुमान और भगवान शिव की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना किए. इसके साथ ही सुंदरकांड का पाठ भी किया गया. इस दौरान नगर के काफी लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
रायसेन में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर किया गया सुंदरकांड का आयोजन
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन के बाद रायसेन के सिलवानी में बजरंग चौराहा मंदिर में नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश राय ने भगवान हनुमान और भगवान शिव को फूलों की माला पहनाकर पूजन किया. इसके साथ ही सुंदरकांड का पाठ भी किया गया.
राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर किया गया सुंदरकांड का आयोजन
नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश राय ने कहा कि 500 सालों के संघर्ष के बाद हिन्दुओं के आराध्य भगवान राम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया. और आज पूरे विश्व में केवल राम नाम की बात हो रही है. भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण से विश्व का कल्याण का होगा. साथ ही कहा कि हम सभी को भगवान राम के बताय हुए मार्ग दर्शन पर चलना है. जिससे कि यह सम्पूर्ण भारत राम राज्य के रूप में स्थापित हो सके.