मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर किया गया सुंदरकांड का आयोजन

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन के बाद रायसेन के सिलवानी में बजरंग चौराहा मंदिर में नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश राय ने भगवान हनुमान और भगवान शिव को फूलों की माला पहनाकर पूजन किया. इसके साथ ही सुंदरकांड का पाठ भी किया गया.

Celebration of ram mandir
राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर किया गया सुंदरकांड का आयोजन

By

Published : Aug 6, 2020, 3:00 AM IST

रायसेन।बुधवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया, जिसको लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है. रायसेन जिले के सिलवानी में नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश राय ने बजरंग चौराहा पर मंदिर में भगवान हनुमान और भगवान शिव की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना किए. इसके साथ ही सुंदरकांड का पाठ भी किया गया. इस दौरान नगर के काफी लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश राय ने कहा कि 500 सालों के संघर्ष के बाद हिन्दुओं के आराध्य भगवान राम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया. और आज पूरे विश्व में केवल राम नाम की बात हो रही है. भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण से विश्व का कल्याण का होगा. साथ ही कहा कि हम सभी को भगवान राम के बताय हुए मार्ग दर्शन पर चलना है. जिससे कि यह सम्पूर्ण भारत राम राज्य के रूप में स्थापित हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details