मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बरेली नगर पंचायत और CMO के खिलाफ लोकायुक्त में मामला दर्ज

रायसेन के बरेली नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुंजन गिरीश पालीवाल और सीएमओ श्याम सुंदर श्रीवास्तव के खिलाफ लोकायुक्त ने मामला दर्ज कर, जांच के लिए कलेक्टर के पास फाइल भेजी है.

बरेली नगर पंचायत और सीएमओ के खिलाफ लोकायुक्त में मामला दर्ज

By

Published : Nov 23, 2019, 11:57 PM IST

रायसेन। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव से पहले लोकायुक्त टीम निकायों में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी हो गई है. ताजा मामला रायसेन जिले के बरेली नगर पंचायत का है. जहां सीएमओ और नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद भोपाल लोकायुक्त ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है और रायसेन कलेक्टर के पास मामला जांच के लिए भेज दिया है.

बरेली नगर पंचायत और सीएमओ के खिलाफ लोकायुक्त में मामला दर्ज

क्या है पूरा ममला

मामले की शिकायत बरेली के रहवासी रवि ठाकुर ने की थी. उन्होंने नगर पंचायत की सात बिंदुओं पर शिकायत कर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुंजन गिरीश पालीवाल और सीएमओ श्याम सुंदर श्रीवास्तव पर करोड़ों के घालमेल का आरोप लगाया है. शिकायत पर लोकायुक्त के विधिक सलाहकार ने पत्र लिखकर शिकायत से संबंधित दस्तावेज मांगे. जिसके बाद शिकायतकर्ता रवि ठाकुर ने पेश किए साक्ष्यों के आधार पर लोकायुक्त ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर कलेक्टर रायसेन को जांच के लिए पत्र लिखा है.

मामले की जांच शुरू

इस मामले में बरेली एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार का संयुक्त दल बनाकर जांच शुरू कर दी है. वहीं नगर में बन रही फोरलेन सड़क एवं डिवाइडर निर्माण के बारे में शिकायतकर्ता ने बताया कि निर्माण करने वाली एजेंसी को काम पूरा होने से पहले ही सारा भुगतान कर दिया गया, जिससे पूरे मामले में अब गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details