मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संक्रमण फैलाने व ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

रायसेन जिले के मंडीदीप में लॉकडाउन का उल्लंघन करने, संक्रमण फैलाने और इंदौर से आकर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने के चलते एक छात्रा व उसके परिवारवालों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Case filed for spreading infection and hiding travel history in Mandideep
मंडीदीप में संक्रमण फैलाने व ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने पर मामला दर्ज

By

Published : Apr 29, 2020, 10:08 AM IST

रायसेन। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण चलते लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद भी कई लोग कोरोना संक्रमण के लक्षण होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से छुपा रहे हैं. इसी कड़ी में रायसेन जिले के मंडीदीप में लॉकडाउन का उल्लंघन करने, संक्रमण फैलाने और इंदौर से आकर अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने के चलते एक छात्रा व उसके परिवारवालों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही शीतल टाउन को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है.

मंडीदीप में संक्रमण फैलाने व ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने पर मामला दर्ज

दरअसल, रायसेन जिले के मंडी थाना प्रभारी ने बताया कि मंडीदीप क्षेत्र के शीतला टाउन में रहने वाले जानू सिंह की लड़की इंदौर में रहकर लॉ की पढ़ाई करती है . जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर बिना अनुमति के इंदौर से मोटरसाइकिल से मंडीदीप आकर स्थानीय थाने और अस्पताल में सूचना ना देकर संक्रमण फैलाने और शासन के निर्देशों का अवेल ना की है. जिसके चलते छात्रा और उसके परिवार वालों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मंडीदीप में संक्रमण फैलाने व ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने पर मामला दर्ज

थाना प्रभारी ने कहा कि मुख्य रूप से संक्रमित छात्रा व उसके पिता जानू सिंह, भाई अभिषेक एवं मित्र सचिन सोलंकी जो इंदौर से लेकर आया था. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही शीतल टाउन को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. जिससे कोरोना संक्रमण की चैन को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details