रायसेन। जिले के सांची में तेज गति से महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश की ओर जा रही एक कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने डिवाइडर पर चढ़ कर क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें बैठे सभी लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे तेज गति से आती हुई एक कार स्कूल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने एक डिवाइडर से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई, इसमें बैठे एक ही परिवार के सभी लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाई. जहां लोगों ने नगर के समाजसेवी कमल किशोर पटेल को फोन पर सूचना दी, वहीं उन्होंने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को वाहन से बाहर निकलवाया और साथ ही तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना देकर बुलाया. जिसके वे सभी घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे.