रायसेन। एक ओर जहां विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे देश के कदम की सब तारीफ कर रहे है, तो वही दूसरी ओर प्रदेश के शिवपुरी जिले में खुले में शौच करने से दो दलित मासूमों की मौत को लेकर रायसेन जिले में वाल्मीकि समाज ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है.
खुले में शौच करने से दलित मासूमों की मौत, जिले में निकाला गया कैंडल मार्च
शिवपुरी जिले में खुले में शौच करने से दलित दो मासूमों की मौत की घटना को लेकर रायसेन जिले में वाल्मीकि समाज ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है.
वाल्मीकि समाज ने कैंडल मार्च निकालकर, मासूम दलितों को दी श्रद्धांजलि
प्रदेश के शिवपुरी जिले के भावखेड़ी गांव में महज खुले में शौच करने पर दो दलित मासूमों को मौत के घाट उतारने की घटना न केवल निंदनीय है, बल्कि सरकार के उन दावों की पोल भी खोलती है, जो भारत का हर गांव शौच मुक्त है.
वही शिवपुरी की इस घटना से आक्रोशित रायसेन जिले के वाल्मीकि समाज ने कैंडल मार्च निकालकर दोनों मासूमों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दोषियों के खिलाफ कार्रयवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है.
Last Updated : Sep 29, 2019, 7:27 AM IST