रायसेन।कई बार लोग अजीबो-गरीब हरकत करते हैं. हाल ही में राजधानी भोपाल में एक शख्स ने टेलर के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. शिकायत में उसने बताया था कि टेलर ने मेरा कच्छा छोटा सिल दिया है, इसलिए इस पर उचित कार्रवाई की जाए. इसी तरह का अजीबो-गरीब मामला रायसेन जिले की सिलवानी से सामने आया है.
अजब-गजब एमपी: शिकायत के बाद भैंस की तलाश कर रही पुलिस - महंगवा
कच्छा छोटा सिलने और गाय के कम दूध देने के मामले में पुलिस को बुलाने के बाद एक और अजब गजब मामला सामने आया है. अब एक शख्स ने भैंस गुम होने की शिकायत डायल 100 पुलिस से की. पढ़िए पूरी खबर...
रायसेन
सिलवानी के महंगवा निवासी कुलदीप रघुवंशी ने डायल 100 पर कॉल किया और भैंस गुम होने की शिकायत की, लिहाजा पुलिस भैंस की तलाश में जुट गई. इससे पहले भी सिलवानी से एक मामला सामने आया था कि जिसमें बकरी के गर्भवती होने पर पुलिस को बुलाया गया था.
इस तरह के अजीबो-गरीब मामले सामने आने के बाद डायल 100 का मजाक बन रहा है. लोगों के मन में कुछ भी आता है और वो डायल 100 को फोन घुमा देते हैं.