रायसेन। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जय श्री राम के नारे लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई का डंडा दिखाया जिसके बाद इसका विरोध शुरू हो गया. ममता बनर्जी के इस एक्शन के विरोध में सांची विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता मुदित शेजवार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पोस्टकार्ड पर जय श्री राम लिखकर ने ममता बनर्जी को भेजे हैं.
'जय श्री राम' लिखकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी को भेजे पोस्टकार्ड - सांची
पश्चिम बंगाल में जय श्री राम के नारे को लेकर चल रहे विवाद पर रायसेन के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी की कार्रवाई का विरोध जताया है. कार्यकर्ताओं ने पोस्टकार्ड पर जय श्री राम का नारा लिखकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजे हैं.
बीजेपी कार्यकर्ता
जिले की सांची विधानसभा में बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पोस्टकार्ड पर जय श्री राम के नारे लिखकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पोस्ट किये हैं. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में जय श्री राम के नारे लगाने पर ममता बनर्जी ने एतराज जताते हुए कानूनी कार्रवाई का डंडा चलाया था. लिहाजा युवा नेताओं द्वारा इसका विरोध अनूठे तरीके से किया है.