मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिलवानी में बीजेपी का खेत धरना-प्रदर्शन, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

रायसेन जिले के सिलवानी नगर स्थित बजरंग चौराहे पर शनिवार को बीजेपी ने खेतों में धरना दिया. कार्यक्रम में शामिल बीजेपी नेताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए.

By

Published : Dec 15, 2019, 7:32 AM IST

Updated : Dec 15, 2019, 7:40 AM IST

Farm demonstration
बीजेपी का खेत धरना-प्रदर्शन

रायसेन । सिलवानी नगर स्थित बजरंग चौराहे पर बीजेपी द्वारा खेत धरना-प्रदर्शन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान और भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया.

बीजेपी का खेत धरना-प्रदर्शन


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर रही है. आज जहां किसानों पर संकट छाया हुआ है, उन्हें यूरिया नहीं मिल रहा है. किसानों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. धान का उचित मूल्य भी नहीं मिल रहा है. किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. जबकि राहुल गांधी ने चुनाव के वक्त 10 दिन में कर्ज माफ नहीं होने पर मुख्यमंत्री बदलने की बात कही थी. लेकिन अभी तक किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है, जिससे किसानों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश है.


बीजेपी नेता दीपक रघुवंशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही है. बिजली के रेट बढा रही है. जब भाजपा सरकार थी, किसानों को इतना बिजली बिल नहीं देना पड़ता था. भाजपा सरकार में यूरिया के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ता था .आज किसानों के साथ अत्याचार हो रहे हैं. भाजपा सरकार में छात्र-छात्राओं को 25 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाती थी. लेकिन कांग्रेस सरकार छात्र-छात्राओं को वो राशि नहीं दे रही है. बुजुर्गों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है.

Last Updated : Dec 15, 2019, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details