मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन में निकाय चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी - जिला भाजपा कार्यालय रायसेन

जिला भाजपा कार्यालय रायसेन में बीजेपी संगठन की बैठक संपन्न हुई. बैठक में आजीवन सहयोग निधि एवं अंत्योदय समितियों व नगरीय निकाय हेतु संकल्प पत्र के ऊपर विचार विमर्श किया गया.

District BJP Office Raisen
निकाय चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी

By

Published : Feb 24, 2021, 1:59 AM IST

रायसेन। जिला भाजपा कार्यालय रायसेन में बीजेपी संगठन की बैठक संपन्न हुई. बैठक में आजीवन सहयोग निधि एवं अंत्योदय समितियों व नगरीय निकाय हेतु संकल्प पत्र के ऊपर विचार विमर्श किया गया. बैठक के शुरू में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार विस्तार से जानकारी दी.

निकाय चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी

बैठक के मुख्य अतिथि विदिशा, सीहोर, रायसेन के नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी रामपाल सिंह ने नगरीय निकाय चुनाव सूची में नामों की समीक्षा की और अंत्योदय समिति बनाने पर जोर दिया. नगर पालिका संबंधी चुनाव जीतने के लिए समिति गठन करने के मंडल अध्यक्ष को निर्देश दिए और सरकार की जनकल्याण की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने पर जोर दिया.

बैठक में मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि जो भी दिशा निर्देश पार्टी की ओर से प्राप्त होंगे. उसमें आप सभी नगर एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सहयोग नहीं बल्कि बढ़-चढ़कर तत्परता के साथ कार्य करें. अभी विधानसभा चल रही है शनिवार, रविवार को समय निकालकर आप लोगों के साथ कार्य करेंगे, ताकि संगठन और अधिक मजबूत हो सके.

निकाय चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी

भोजपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा ने कहा कि हम सबके बीच में से जिलाध्यक्ष चुना जाता है. यह मान कर चलिए कि हम सभी जिलाध्यक्ष हैं, अगर उन्हें किसी सहयोग की जरूरत है तो विधायक से लेकर मंत्री तक और सभी मंडल अध्यक्ष हम सब एक कड़ी हैं. प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नीचे तक जब कड़ी बनती है तो पार्टी विजय होती है.

बैठक को आजीवन सहयोग निधि प्रभारी राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व विधायक रामकिशन पटेल ने भी संबोधित किया और बताया कि समर्पण निधि में 22 मंडलों से सबसे अधिक राशि भोजपुर और बेगमगंज ने कार्यालय में जमा की है. भोजपुर ने 161000 और बेगमगंज ने 150000 समर्पण राशि जमा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details