मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा-गणित कमजोर है चुनाव में जनता सिखाएगी सबक

होशंगाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का गणित कमजोर है, वे गरीबों को 72 हजार रुपये देने का जो वादा कर रहे हैं वह केवल एक छलावा है. इसलिए जनता उनके इस छलावे में नहीं आने वाली है

राव उदय प्रताप सिंह

By

Published : Mar 27, 2019, 3:45 AM IST

रायसेन। होशंगाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का गणित कमजोर है, वे गरीबों को 72 हजार रुपये देने का जो वादा कर रहे हैं वह केवल एक छलावा है. इसलिए जनता उनको सबक सिखाने वाली है.

बीजेपी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी 25 करोड़ लोगों को सलाना 72 हजार रुपये देने की बात कर रहे हैं. लेकिन, में उनसे पूछना चाहता हूं कि 72 हजार रुपये के हिसाब से 25 करोड़ लोगों का एक साल का बजट 19 हजार करोड़ रुपये बनता है. ऐसे में देश केसे चलाया जाएगा. यही वजह है कि वह केवल गरीबों के साथ छलावा करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है. क्योंकि इससे पहले प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार के कर्ज माफी के वादे को देख चुकी है. इसलिए इस बार जनता केवल मोदी को ही वोट करने वाली है.

वीडियो

वही जीएसटी पर उन्होंने कहा कि रोजमर्रा के समान पर सरकार किसी भी तरह से जीएसटी नहीं लगा रही है. जबकि पिछले पांच सालों से महंगाई दल भी स्थिर है. उन्होंने कहा कि मोदीजी की सरकार के नेतृत्व में देश में जो विकास हुआ है जनता उसी के नाम पर बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी. बता दे कि राव उदय प्रताप सिंह 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त ही बीजेपी में शामिल हुए थे और चुनाव जीते थे. जबकि इस बार भी बीजेपी ने होशंगाबाद सीट से प्रत्याशी बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details