रायसेन। जिले के सांची विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की सियासी हलचल दिखने लगी है. बीजेपी ने इस उपचुनाव के लिए वरिष्ठ बीजेपी नेता रामपाल सिंह राजपूत को चुनाव प्रभारी बनाकर विधानसभा क्षेत्र की बागडोर सौंप दी है. रामपाल सिंह राजपूत और सांसद रमाकांत भार्गव ने आज रायसेन जिले के सांचेत, देवनगर और गैरतगंज का दौरा किया. रामपाल सिंह और रमाकांत भार्गव के साथ कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की बैठक ली.
उपचुनाव को लेकर सांची विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की बैठक, कांग्रेस पर साधा निशाना - रायसेन न्यूज
बीजेपी ने उपचुनाव के प्रचार की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता रामपाल सिंह को सौंप दी है. रामपाल सिंह के साथ जिले की सांसद रमाकांत भार्गव और कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए डॉ. प्रभुराम चौधरी ने क्षेत्र का दौरा किया.
इसी सिलसिले में आज सांचेत, देहगांव एवं गैरतगंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. प्रभुराम चौधरी ने कांग्रेस की सरकार गिरने और बीजेपी में शामिल होने की वजह कमलनाथ को बताया है. चौधरी का कहना है कि कमलनाथ के कार्यकाल में सांची क्षेत्र के लिए उन्होंने जो भी योजनाएं स्वीकृति के लिए दी वे सब योजनाएं कमलनाथ छिंदवाड़ा ले गए. कमलनाथ सरकार में प्रदेश में विकास ठप हो गया था. सिर्फ छिंदवाड़ा में ही विकास हो रहा था, जिसे लेकर सभी विधायक काफी दुखी और परेशान थे.
बीजेपी के बड़े नेता भी कमलनाथ के कार्यकाल को किसान और जन साधारण का विरोधी बताकर काला समय बताते हैं. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस के कार्यकाल में ट्रांसफर उद्योग चलाकर कर्मचारियों को परेशान किया गया. कांग्रेस के शासन में कर्ज माफी का झूठा वादा कर किसानों के साथ धोखा किया है.