मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश स्तरीय कृषि महासम्मेलन का होगा आयोजन, CM शिवराज किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे राहत राशि - पूर्व मंत्री रामपाल सिंह

18 दिसंबर शुक्रवार को होने वाले प्रदेश स्तरीय कृषि महासम्मेलन कार्यक्रम का जायजा लेने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह रायसेन पहुंचे.

BJP leaders arrived to take stock
जायजा लेने पहुंचे बीजेपी नेता

By

Published : Dec 17, 2020, 12:36 PM IST

रायसेन। जिला में 18 दिसंबर को प्रदेश स्तरीय कृषि महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह पहुंचे. इस कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रायसेन सहित प्रदेश के 20 जिलों में अतिवृष्टि, बाढ़ और कीटव्याधि से खरीफ 2020 की फसलों को हुए नुकसान के लिए प्रभावित किसानों के खातों में 1271 करोड़ रुपये से अधिक राहत राशि वन क्लिक में ट्रांसफर करेंगे.

होने वाले कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे बीजेपी नेता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन जिले के प्रभावित किसानों को 68 करोड़ 33 लाख रुपये, देवास जिले के लिए 144 करोड़ रुपये, सीहोर जिले के लिए 134 करोड़ रुपये, विदिशा जिले के लिए 141 करोड़ 59 लाख रुपये, इंदौर जिले के लिए 100 करोड़ रुपये, शाजापुर जिले के लिए 78 करोड़ 35 लाख रुपये और हरदा जिले के प्रभावित किसानों के बैंक खातों में 69 करोड़ 41 लाख रुपये की राहत राशि की ट्रांसफर करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details