रायसेन। सांची विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. प्रभुराम चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी मदन लाल चौधरी को करीब 63,809 मतों से हराकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. डॉ प्रभुराम चौधरी को 1,16,577 वोट मिले, तो कांग्रेस प्रत्याशी मदन लाल चौधरी को महज 52,768 वोट ही मिले. बताया जा रहा है कि, जब से सांची विधानसभा सीट अस्तित्व में आई है. तब से लेकर आज तक इस सीट पर कभी इतनी बड़ी जीत दर्ज नहीं की. जीत के बाद राम चौधरी को कलेक्टर ने प्रमाण पत्र सौंपा.
मतगणना की गिनती शुरू हुई, तो हर तरफ दोनों ही पार्टियों के समर्थकों का जमावड़ा देखने को मिल रहा था. दोनों ही पार्टियों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के दावे कर रहे थे, लेकिन जैसे ही मतों की गिनती शुरू हुई, उसके बाद डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने जो इतिहास रचा, उसे एक बड़ी जीत में बदल दिया. वहीं मदन लाल चौधरी अपने ही ग्राम हरदोट की पोलिंग भी नहीं जीत पाए. सांची विधानसभा में भी कांग्रेस ने बिकाऊ और टिकाऊ के मुद्दे को भुनाने की कोशिश की, लेकिन प्रभुराम चौधरी ने सारे आरोपों पर विराम लगाते हुए भारी अंतर से जीत दर्ज की, डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने कहा कि, ये आम जनता की जीत है. संगठन की जीत है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किए गए विकास कार्यों की जीत है. उन्होंने इस जीत का श्रेय 'शिव-ज्योति एक्सप्रेस' को दिया है.
दो चौधरियों के बीच था मुकाबला