रायसेन :पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय पर हुए हमले के विरोध में रायसेन भाजपा मंडल ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका. जिला मुख्यालय पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सन्तोष साहू के नेतृत्व में पुतला दहन किया.
रायसेन : बीजेपी ने फूंका पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला, राष्ट्रीय नेताओं पर हमले का विरोध - बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय पर हुए हमले के विरोध में रायसेन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका.
![रायसेन : बीजेपी ने फूंका पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला, राष्ट्रीय नेताओं पर हमले का विरोध BJP burnt Mamta Banerjee's effigy in Raisen](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9853909-691-9853909-1607767851273.jpg)
ममता बनर्जी का पुतला दहन
रायसेन जिला मुख्यालय पर भाजपा ने राष्ट्रीय नेताओं के ऊपर हुए हमले के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. मंडल अध्यक्ष संतोष साहू ने कहा की पश्चिम बंगाल में अराजकता फैली हुई है और ममता बनर्जी ओछी हरकत पर आ गयी हैं और हार के डर से भाजपा के मंडल के लोगों को तक मारा जा रहा है. ममता बनर्जी लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं. और हार के डर से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर हमले करवा रहीं है और पश्चिम बंगाल में अब हार का डर उनको सता रहा है.