रायसेन.जिले के शिलपुरी गांव के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से लौट रही यात्रियों की बस अनकंट्रोल होकर पलट गई. इसके कारण बस में बैठे लगभग 40 से अधिक यात्रियों को चोटे आई हुई हैं. यात्रियों और ग्रामीणों का आरोप है कि बस ड्राइवर शराब के नशे में था, इस दौरान अचानक ड्राइवर का बस से नियंत्रण खो गया. बस पलट गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर नजदीकी पुलिस थाने की पुलिस पहुंची और घायल यात्रियों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और गंभीर घायलों को रायसेन स्थित जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है.
दरअसल, सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया गया था. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे थे. इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के सभी जिलों से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था. इनके लिए वहां व्यवस्थाएं भी की गई थी. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के ग्राम शिवपुरी से बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए भोपाल पहुंचे थे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद लगभग 40 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता सवार होकर अपने गांव शिलपुरी के लिए निकले.