रायसेन : संभागायुक्त कविन्द्र कियावत ने सांची नायब तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय तथा रायसेन एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में साफ-सफाई रखने, राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने और लंबित सीमांकन, नामांकन, बंटवारा व बटान जैसे आवेदनों का तत्काल निराकरण करने के अवैध कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
संभागायुक्त ने रायसेन SDM और तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण - अवैध कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश
भोपाल संभाग के कमिश्नर ने संभाग के रायसेन जिले में निरीक्षण किया है, निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में साफ-सफाई रखने, राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने और लंबित सीमांकन, नामांकन, बंटवारा व बटान जैसे आवेदनों का तत्काल निराकरण करने के अबैध कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
संभागायुक्त कियावत ने कहा कि राजस्व न्यायालयों में प्रकरण लंबित होने और आवेदक के साथ अन्याय होने की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने एसडीएम एलके खरे को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों का भी आकस्मिक निरीक्षण कर देखें कि वहां कोई भी राजस्व प्रकरण दर्ज होने से या उनके संज्ञान में आने से छूटा तो नहीं है. इस दौरान उन्होंने एसडीएम न्यायालय में राजस्व पंजियों का अवलोकन भी किया.
संभागायुक्त ने कार्यालय में उपस्थित रीडर सहित अन्य कर्मचारियों से उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की, साथ ही सीएम हेल्पलाइन से संबंधित आवेदनों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश भी दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम कार्यालय में दर्ज डायवर्सन के लिए लंबित प्रकरणों तथा जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्रों के तैयार करने संबंधी कार्य की प्रगति की जानकारी भी ली.