रायसेन।मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित सवा लाख से ज्यादा आवासों का लोकार्पण किया गया. साथ ही दस हजार से ज्यादा सामुदायिक कार्यों का केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया गया. रायसेन कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
हितग्राहियों ने किया गृह प्रवेश
जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिले में पीएम अवास योजना के तहत बनाए गए 4 हजार 170 आवासों में हितग्राहियों द्वारा गृह प्रवेश किया गया है. इसी प्रकार जिले में 64 सामुदायिक स्वच्छता परिसर, 48 शांतिधाम, 38 खेल मैदान और 42 पंचायत भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया गया है. कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता किरार, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, डॉ जयप्रकाश किरार सहित अधिकारी मौजूद रहे.
ग्रामोदय मिशन से आएगी खुशहाली, गांवों का होगा विकास : CM शिवराज
स्वच्छता मिशन बुक का हुआ विमोचन
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा एनआईसी कक्ष में गैरतगंज नगर परिषद की स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2021 के तहत स्वच्छता मिशन बुक का विमोचन किया गया. गैरतगंज सीएमओ रितु मेहरा ने बताया कि नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2021 में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया जा रहा है.