रायसेन। बेगमगंज तहसील के कोठीखोह ग्राम में आवारा घूम रहे मवेशियों से परेशान होकर गांव के युवक रविंद्र सिंह ने अपने ही बाड़े में मवेशियों को बांधना शुरु कर दिया है. जिसके बाद युवक ने गांव में ही गौशाला खोल ली है. रविद्र की इस सेवा भाव को देखते हुए स्थानीय विधायक उसके घर पहुंचे और गौमाता की सेवा के लिए अपनी निधि से सहयोग किया. जिसके बाद रविंद्र ने टीन शेड का निर्माण कराया. अब रविंद्र के पास 100 से भी अधिक मवेशी हैं.
आवारा मवेशियों को देखा परेशान, युवक बन गया भगवान ! - himself opened up Goshala
रायसेन जिले के कोठीखोह ग्राम में आवारा घूम रहे मवेशियों से परेशान होकर गांव के युवक रविंद्र सिंह ने खुद ही गौशाला खोल दी, जहां मवेशियों को रखा जाता है. अब रविंद्र के पास 100 से ज्यादा मवेशी हैं.
युवक ने खुद खोल दी गौशाला
रविंद्र सिंह ने बताया कि गांव में घूम रहे आवारा मवेशी किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे, जिससे आए दिन गांव में झगड़ा होता था. वहीं झगड़े को देखते हुए गांव के युवक रविंद्र सिंह ने अपने घर के बाड़े में लावारिस मवेशियों को बांधना शुरु किया. अब रविंद्र के पास 100 से भी अधिक मवेशी हैं, जिसकी वे सेवा करते हैं. उन्होंने बताया कि गाय को चराने के लिए दो चरवाहा रखा गया है, जिनको पांच-पांच हजार रुपए महीना दिया जाता है.
Last Updated : Feb 15, 2020, 6:04 PM IST