रायसेन। कोरोना काल में बरेली पुलिस को बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है. पुलिस ने चार चोरों को पकड़ कर उनकी निशानदेही पर 16 बाइक जब्त की हैं, यह बाइक चार अलग-अलग जिलों की हैं. बाइक चोर बरेली तहसील के निवासी हैं, इन चोरों की उम्र 20 से 25 साल है.
रायसेन: बरेली पुलिस ने चोरी की 16 बाइक की जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार - Bareilly police seized 16 bikes
रायसेन जिले में कोरोना के चलते लॉकडाउन में चोरियों के मामले बढ़े हैं, ऐसे में बरेली पुलिस ने चार बाइक चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है और इन चोरों के पास से 16 बाइक जब्त की गई हैं.
Bareilly
रायसेन जिले की बरेली नगर में यू तो चोरियां काफी हो रही हैं, वहीं 1 सप्ताह पहले बरेली नगर में ही 8 लाख रुपए के जेवरात एक सूने घर से चोरों ने पार कर लिए थे, जिसके चोर आज तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं. ऐसे में बाइक चोरों को पकड़कर बरेली पुलिस ने आम लोगों के गुस्से को कम करने की कोशिश की है.