मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा नदी का बैकवॉटर आया बारना नदी के पुल पर, भोपाल-जबलपुर मार्ग बंद - भोपाल- जबलपुर मार्ग बंद

जिले के बरेली की बारना नदी में नर्मदा नदी का बैक वाटर आने से NH-12 भोपाल जबलपुर मार्ग बंद कर दिया गया है. साथ ही निचली बस्ती को खाली कराने के आदेश एसडीएम ने दिए हैं.

Narmada River's backwater came to Barna river bridge
नर्मदा नदी का बैकवॉटर आया बारना नदी पुल पर

By

Published : Aug 22, 2020, 12:19 PM IST

रायसेन।प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. वहीं रायसेन में भी हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, वहीं बारना नदी में नर्मदा नदी का बैक वाटर आने से पुल पर 2 फीट पानी आ गया है.

पुल पर पानी आने से नेशनल हाईवे-12 भोपाल जबलपुर मार्ग बंद हो गया है, साथ ही बरेली की निचली बस्तियों को बाढ़ की चपेट में आने से पहले खाली कराने के लिए बरेली एसडीएम बृजेंद्र रावत ने आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं बता दें की जिले की नर्मदा,तेदुंनी,खाड़,बेतवा नदी सहित दर्जनों नाले उफान पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details