रायसेन। 8 जनवरी को कृषि उपज मंडी में हुए हादसे के बाद मंडी के सचिव करुणेश तिवारी के बाबू को निलंबित कर दिया गया है. इसके लिए कलेक्ट उमाशंकर भार्गव ने आदेश जारी किए हैं. बताया जा रहा है कि मंडी सचिव करुणेश तिवारी ने इस मामले में अपने चहेते बाबू अरुण कुमार को बचाने के तमाम प्रयास किए लेकिन वह उसमें सफल नहीं हो पाया.
शराब के नशे में मजदूरों को कार से कुचलने वाला बाबू निलंबित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश - Raisen News
मंडी सचिव की तेज रफ्तार कार से हम्मालों को कुचलने वाला बाबू अरुण कुमार निलबंति हो गया है. मामले की जांच के बाद कलेक्टर ने निलबंन के आदेश जारी कर दिया हैं.
![शराब के नशे में मजदूरों को कार से कुचलने वाला बाबू निलंबित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश babu arun kumar suspended](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5736870-thumbnail-3x2-cbs.jpg)
मजदूरों को कार से कुचलने वाला बाबू निलंबित
मजदूरों को कार से कुचलने वाला बाबू निलंबित
बीती 8 जनवरी को मंडी सचिव की कार ने मंडी में काम कर रहे कई मजूदरों को रौंद दिया था. जिससे वह घायल हो गए थे. एक मजदूर के पैर की हड्डी टूट गई थी. इस मामले में जांच के दौरान पाया गया गया कि कार को मंडी सचिव का बाबू अरुण कुमार नशे में धुत्त होकर चला रहा था.
मंडी सचिव का बाबू अरुण कुमार बिना परमिशन के कार ले गया था और जब लौटा तो तेज रफ्तार के साथ कार मंडी के अंदर घुसा दी और कई मजदूरों को घायल कर दिया. इसमें एक मजदूर को भोपाल रैफर किया गया था.
Last Updated : Jan 17, 2020, 7:27 AM IST