रायसेन।आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को रखते हुए, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेश रघुवंशी को दिया है. इन शिक्षकों की मुख्य मांग है कि, अध्यापकों का वेतन समय पर दिया जाए एवं छठवें वेतनमान का शेष रहा एरियर का भुगतान किया जाए. साथ ही जिन अध्यापकों के राज्य शिक्षा सेवा के आदेश आज दिनांक तक जारी नहीं हुए हैं, उनके आदेश जारी किए जाएं.
अपनी मांगों को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन - raisen news
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेश रघुवंशी को दिया है.
प्रदेश के मुखिया से इन शिक्षकों ने राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्ति दिनांक को वरिष्ठता माना जाने और जिन अध्यापकों के ट्रेजरी कोड नहीं बने हैं, उनके कोड जारी किए जाने की मांग की है. शिक्षकों का कहना है कि ग्रीन कार्ड धारी शिक्षकों की अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए और सभी के लिए परीक्षा के माध्यम से पदोन्नति दी जाए. 12 साल की सेवा अवधि पूरी कर चुके, शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी किए जाएं. ऐसी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा है.