रायसेन। जिले में राज्य प्रशासन के आयुष विभाग ने द्वारा मलेरिया की रोकथाम के लिए आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम शुरु किया गया है. जिसका शुभारंभ 3 अगस्त को जिले के सलामतपुर में किया गया साथ ही जिले के आसपास के गांव जैसे सुनारी, राजीवनगर, रातातलाई, मुकटापुर, कचनारिया सहित अन्य स्थानों पर भी मलेरिया से रोकथाम को लेकर जागरुकता अभियान की भी शुरुआत की गई.
मलेरिया को रोकने के लिए शुरु हुआ अभियान, दो चरणों में होगा पूरा - मध्यप्रदेश स्वास्थ विभाग
आयुष विभाग ने 3 से 25 सितंबर तक दो चरणों मे आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान शुरू किया है. रायसेन जिले में इसकी शुरूआत सलामतपुर से की जाएगी.
परिवार को बांटी होम्योपैथी औषधि
दो चरणों में होने वाले इस अभियान का पहला चरण 3, 10 और 17 अगस्त व दूसरा चरण 11,18 और 25 अगस्त को होगा. सलामतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर रह चुकी रूही सुलेमान ने बताया की मलेरिया की रोकथाम के लिए हर परिवार को होम्योपैथी औषधि मलेरिया ऑफ 200 की 4-4 गोलियां दी जाएंगी जो उन्हे सप्ताह में एक बार तीन सप्ताह तक लेना होगा