रायसेन।जिले के गैरतगंज में भारी बारिश के चलते तहसील के भानपुर गढ़ी स्थित परासिया नदी में बना पुल पूरी तरह डूब चुका है. ऐसे में रपटा पार कर रहा एक ऑटो नदी पार करने के प्रयास में पानी के तेज बहाव में बह गया. जिसके साथ ऑटोचालक भी बह गया. मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम प्रियंका मिमरोट एवं थाना प्राभारी डीडी आज़ाद पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पानी में बहे व्यक्ति की तलाश शुरु कर दी है.
रपटा पार करते तेज बहाव में बहा ऑटो, दो लोग लगे किनारे, एक लापता - Auto driver crossing
रायसेन जिले के गैरतगंज में परासिया नदी पर बने पुल को पार करते समय एक ऑटोचालक पानी के तेज बहाव में बह गया. प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया है. जबकि एक लापता है.
तेज बहाव में बहा ऑटो
तेज बारिश होने से नदी उफान पर थी, इस बीच ऑटो चालक ने पानी में ऑटो डाल दिया. जिससे वो ऑटो के साथ बह गया. गनीमत ये रही की ऑटो में बैठे दो लोग सुरक्षित बच गए. हालांकि अभी भी एक शख्स लापता है.