रायसेन। तहसील सिलवानी के बमोरी थाना के तहत ग्राम बटेरा के बीच सेसारखेडा से विदिशा की और जा रहे करीब रेत से भरे 8 डंपर के सामने गाड़ी लगाकर बंदूक की नोक पर जबरदस्ती खाली करा लिया गया. घटना करीब रात 3:30 बजे की बताई जा रही है. सेसर खेड़ा से रेत भरकर चले 7 से 8 डंपर, बटेरा बम्होरी के बीच डंपर के सामने गाड़ी लगाकर बंदूक की नोक पर बटेरा बम्होरी के बीच में एक वेयर हाउस के पास जबरदस्ती खाली करा लिया गया. डंपर चालकों के साथ मारपीट की गई. जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी, अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जानकारी ली और अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपियों कार्रवाई की जा रही है.
GUN दिखाकर डंपर लूटने की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस - डंपर लूटने की कोशिश
रायसेन में 7 से 8 डंपर के सामने अचानक से गाड़ी लगाकर डंपर चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
डंपर लूटने की कोशिश
मामले में एसडीओपी पीएन गोयल का कहना है बटेरा बम्होरी के बीच में रेत से भरे 8 डंफर से रास्ते में बलपूर्वक रेत खाली कराने और ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला आया है. पुलिस मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.