रायसेन। जिले के गैरतगंज तहसील के सिद्ध क्षेत्र नीलकंठेश्वर धाम हरदौट में मंदिर में एक शख्स ने संत पर हमला कर दिया. शख्स बाहर से त्रिशुल लेकर आया और बाबा के सीने पर हमला कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मंदिर में संत पर त्रिशूल से जानलेवा हमला, मामला दर्ज
रायसेन के नीलकंठेश्वर धाम हरदौट में एक ग्रामीण युवक ने मंदिर में आकर मंदिर में आराम कर रहे संत पर हमला कर दिया. जिससे वे घायल हो गए. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
संत जिनका नाम बाबा महाकाल है, हर रोज की तरह ही आराम कर रहे थे. तभी अचानक पाटन गांव का रहने वाला आरोपी करण वहां पहुंच गया. जिसे बाबा ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए कहा कि सभी का मंदिर में आना जाना बंद है. जिस पर करण पास ही धूनी में लगे त्रिशूल को निकाल कर बाबा के सीने पर हमला कर दिया. मंदिर में मौजूद दूसरे पुजारी दिनेश शर्मा को भी त्रिशूल छुड़ाने के दौरान चोट आ गई. मामले की शिकायत बाबा ने गैरतगंज थाने में की. जिस पर पुलिस ने आरोपी करण पिता बाबू लाल अहिरवार पर मामला दर्ज कर लिया है.