ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन : कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के लिए जोनल अधिकारी नियुक्त - रायसेन कोरोना टीकाकरण अभियान

रायसेन में कोरोना टीकाकरण के लिए कलेक्टर ने जोनल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं. 16 जनवरी से 23 जनवरी तक कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है

Appointed zonal officer of Corona vaccination program in Raisen
बैठक लेते कलेक्टर
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:15 PM IST

रायसेन : कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव नेअधिकारियों को निर्धारित क्षेत्र का जोनल अधिकारी नियुक्त किया है. जिले में 16 जनवरी से 23 जनवरी तक कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

कलेक्टर ने जारी किए आदेश

कलेक्टर भार्गव द्वारा जारी आदेश के तहत रायसेन तहसील के लिए एके जैन परियोजना अधिकारी लोनिवि पीआईयू रायसेन को और गैरतगंज तहसील के लिए अजीज बेग अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग गैरतगंज को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

बेगमगंज तहसील के लिए एसएल कोरी सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बेगमगंज को और सिलवानी तहसील के लिए संतोष ताम्रकार सहायक प्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास परियोजना सिलवानी को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

इसी प्रकार तहसील उदयपुरा और देवरी के लिए सुभाष गोस्वामी अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उदयपुरा को और तहसील बरेली के लिए नितिन पटेल अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग बरेली को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

तहसील गौहरगंज और सुल्तानपुर के लिए डॉ रूही हक अनुविभागीय अधिकारी सामान्य वनमण्डल सुल्तानपुर को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है. सभी जोनल अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए 14 जनवरी को प्रातः 11 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायसेन में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details